राजगढ़. हर बार जहां अप्रैल माह में आसमान से आग बरसती है, वहीं इस बार आसमान से आग की जगह ओले बरस रहे हैं, जिसके कारण लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का लग रही है, प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके कारण किसानों को फसल में जमकर नुकसान उठाना पड़ा, मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसलिए आप भी इस मौसम में स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि बार बार गर्मी के बीच बारिश होने से स्वास्थ पर भी विपरित असर पड़ सकता है। इसलिए जहां तक हो सके अभी कूलर और एसी के इस्तेमाल से बचें। इस मौसम में कडक़ रही आकाशीय बिजली के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की, जहां जमकर ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण ५ लोगों की मौत भी हो चुकी है, मौसम विभाग की माने तो पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो चार दिन और मौसम ऐसा ही रह सकता है। हालांकि ऐसे हालात सिर्फ राजगढ़ जिले में ही नहीं हैं, बल्कि पूरे प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज का असर लोगों को देखने को मिल रहा है।
आज सुबह से मौसम साफ
हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद से बिगड़ा मौसम देर रात तक कहर बरसाता रहा, लेकिन शनिवार सुबह से मौसम साफ है, सुबह से धूप निकलने के कारण लोगों को बारिश से राहत मिली है।
खिलचीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कालाकुंडल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 10 साल के बालक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जिस समय तेज आंधी तूफान चल रहा था। बालक विशाल स्कूल परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे इकलेरा लेकर गए। लेकिन तब तक देर हो गई थी। जबकि कुरावर के पास स्थित कोटरा बिहार गांव में सुबह 11 बजे के लगभग चली तेज आंधी के साथ हुई बारिश में घर के सामने ही खेल रहे आनंद पिता जगदीश वर्मा (18 साल) की जान चली गई।
बीते 3 दिनों से अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। रोजाना बारिश हो रही है। बारिश की इस कड़ी में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के लगभग शहर सहित आसपास के कई गांव में जमकर ओलावृष्टि हुई। हालांकि इस ओलावृष्टि के कोई ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिले। लेकिन इतना जरूर है कि बार-बार मौसम के परिवर्तन होने से अस्पतालों में बीमारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं 3 दिन के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 2 बच्चों की जान शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से गई है।