भोपाल. पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने के लिए आज प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों का हल्ला बोल रहेगा, सभी जिलों में सरकारी कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने अपने अपने जिले के कलेक्टर को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
भोपाल में विशाल प्रदर्शन
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। यहां प्रदर्शन कर सरकारी कर्मचारी अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे।
आपको बतादें कि कई प्रदेशों में सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा कर दी है, इस कारण मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को भी पूरी उम्मीद है कि मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी, ऐसे में सरकारी कर्मचारी अपनी मांग उठा रहे हैं, चूंकि प्रदेश में इसी साल चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में सरकार भी पुरानी पेंशन योजना कर सकती है, क्योंकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घोषणा कर दी है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी। ऐेसे में चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करना वर्तमान सरकार के लिए चिंता का विषय भी बन सकता है।