Tuesday, September 23

पीएम मोदी आज से शुरू करेंगे कर्नाटक में चुनाव प्रचार, दो दिन में छह जनसभा और दो रोड शो में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधान सभा चुनाव प्रचार को आज शनिवार 29 अप्रैल को धार देंगे। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार और रविवार को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौर में वह छह जनसभाएं और दो रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे। और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह दोपहर एक बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे जहां वह दोपहर करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे। बाद में मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए उड़ान भरेंगे। बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे।

कर्नाटक में रविवार को पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी बेंगलुरु में रविवार को कोलार के लिए रवाना होंगे। जहां वह सुबह 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना में दोपहर डेढ़ बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी हासन जिले के बेलूर में दोपहर 3.45 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे। रविवार शाम मैसूरु में पीएम मोदी एक रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह विशेष विमान से मैसूरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

डबल इंजन का फार्मूले पर कर रही है भाजपा काम
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में दोबारा कब्जा करने के लिए भगवा पार्टी विधानसभा में लोगों के वोट पाने के लिए डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य सरकार से विकास के फार्मूले को उछाल रही है। कर्नाटक, भाजपा के सबसे पुराने संगठनों में से एक रहा है।

धर्मेंद्र प्रधान हैं चुनाव प्रभारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी घोषित किया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख अन्नामलाई सह-प्रभारी हैं। सीएम बसवाराज बोम्मई पार्टी की कैंपेन कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं। चुनाव प्रबंधन समिति का गठन केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे कर रही हैं।

10 मई को होगा मतदान

29 मार्च को, भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा। और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।