Sunday, October 19

शिवसेना के बाद राकांपा को निपटाने की तैयारी? बीजेपी के साथ जाएंगे अजित पवार, NCP के 53 में से 40 विधायक भी

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच खबर है कि बड़ी संख्या में एनसीपी विधायक पाला बदलने के लिए तैयार हो गए है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 में से 40 विधायक अब अजित पवार के साथ हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश और राजनीतिक गलियारों में खासी हलचल है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी के 53 में से 40 विधायक अजित पवार के साथ जाने को तैयार हैं। इस बीच खबरें यह भी सामने आई हैं कि एनसीपी विधायक पवार के साथ बैठक करने के लिए मुंबई पहुंच रहे है। बाद में महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी विधायकों की एक सूची सौंपी जा सकती है।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयास पिछले हफ्ते से जोर पकड़ रहे हैं। पवार ने अब तक कई निर्धारित कार्य्रकम अचानक रद्द कर दिया और बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति नरम रुख भी अपनाया हुआ है। इसलिए चर्चा है कि अजित पवार बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि यदि सुप्रीम कोर्ट शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे भी देती है तो सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार नहीं गिरेगी।
खबरें यह भी हैं कि समय आने पर अजित पवार अपने समर्थक 40 एनसीपी विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप देंगे। पवार ने 40 विधायकों से खुद संपर्क किया है। जबकि अजित पवार ने कथित तौर पर एनसीपी विधायकों को व्यक्तिगत रूप से उनके समर्थन में हस्ताक्षर करने के बुलाया है।
राज्यभर के एनसीपी विधायकों के मुंबई आने की बात चल रही है। इस बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। एनसीपी विधायक अण्णा बनसोडे (Mla Anna Bansode) ने भी स्पष्ट कहा है कि वह अजित पवार के हर फैसले के साथ है। अब इस खबर से हड़कंप मच गया है। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।