अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विदिशा में एक बार फिर अपने खून से पत्र लिखा है, जिसमें विभिन्न मांगें दोहराई हैं। बता दें कि, अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं को एक माह बीत चुका है। लेकिन, इस अवधि के बीत जाने के बाद भी अबतक कोई भी जन प्रतिनिधि आशा कार्यकर्ताओं की मांगों के बारे में सुनने या उनका समर्थन करने नहीं पहुंचा है।
आशा सहयोगिनी श्रमिक संगठन के द्वारा 15 मार्च से अनिश्चित हड़ताल की जा रही है, जिसका आज पूरा एक माह बीत चुका है। इस बार इन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खून से पत्र लिखे गए हैं, जिसमें सभी महिलाओं ने खून से अपने अपने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि, सीएम को भेजे गए पत्र में आशा कार्यकर्ताओं ने 10 हजार रुपए वेतन करने तथा स्थायी करने की मांग की गई है।
अलग-अलग शहरों में चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि, पिछले कई दिनों से प्रदेशभर के अग अलग शहरों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, उन्हें काफी कम वेतन दिया जाता है, जिससे उनका घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि, निरंतर प्रदर्शन जारी है। अब परेशान होकर उन्होंने पत्र लिखा है, लेकिन इसकी क्या सुनवाई होगी कहा नहीं जा सकता।