भोपाल. एमपी के नरसिंहपुर में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ है। सोमवार को सुबह सुबह हुए इस हादसे में विख्यात संत का निधन हो गया। हादसे में संत सहित कुल 2 कार सवारों की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे।
नरसिंहपुर में हुए कार एक्सीडेंट में छिंदवाड़ा के विख्यात संत कनकबिहारी महाराज की मौत- नरसिंहपुर में हुए कार एक्सीडेंट में छिंदवाड़ा के विख्यात संत कनकबिहारी महाराज का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि संत कनकबिहारी छिंदवाड़ा जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। सुबह नरसिंहपुर के पास यह दुर्घटना हुई जिसमें संत कनकबिहारी सहित 2 लोगों की मौत हो गई।
संत कनकबिहारी अशोकनगर से छिंदवाड़ा जा रहे थे- संत कनकबिहारी महाराज का छिंदवाड़ा में आश्रम है। जानकारी के अनुसार वे सोमवार को सुबह छिंदवाड़ा आश्रम के लिए निकले थे। कार में उनके साथ कुछ अनुयायी भी सवार थे। उनकी कार नरसिंहपुर में हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि संत कनकबिहारी बरमान से छिंदवाड़ा जा रहे थे।
बरमान से छिंदवाड़ा जाते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। हादसे में महंत कनक बिहारी दासजी का मौके पर ही निधन हो गया।
दो साल पहले कनकबिहारी दास महाराज ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए का दान दिया – कनकबिहारी दास महाराज श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से भी जुड़े थे। दो साल पहले कनकबिहारी दास महाराज ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए का दान दिया था। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को इस राशि का चेक सौंपा था। संत कनकबिहारी महाराज अगले साल अयोध्या में विशाल यज्ञ करनेवाले थे।
संत के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने संवेदना व्यक्त की है। बरसों तक विदिशा से जुड़े रहे संत कनकबिहारी रघुवंशी समाज के लिए आराध्य थे।