इंदौर। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। अंबेडकर की जन्मस्थली महू में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी सहित अन्य राजनीतिक दल के लोगों का महू में जमावड़ा लगा रहा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम एवं सपा नेता अखिलेश यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए।
वायदे की लगी हौड़
चुनावी साल होने के कारण मध्यप्रदेश में वायदों की हौड़ लगी हुई है। शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना लांच की है, जिसमें 1000 रुपए महिना दिया जाएगा। इस योजना के लांच होते ही कांग्रेस ने 1500 रुपए रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान कर दिया। और अब समाजवादी पार्टी ने भी इस योजना के जरिए बड़ा दांव खेला है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार यूपी में आएगी तो हम 6 हजार रुपए देंगे।
यहां मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना पर कहा कि दो हजार रुपए महीना कराइए। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपकी सरकार यूपी में आएगी तो आप देंगे? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम छह हजार देंगे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इस योजना को अच्छा मानते हैं तो अखिलेश यादव ने कहा कि छह हजार रुपए देंगे तब योजना अच्छी मानेंगे।
कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
महू में कांग्रेस नेता भी पहुंचे। सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाबा साहब की जन्मस्थली पर पुष्प अर्पित किए। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी, विदायक संजय शुक्ला, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी थे।
भाजपा नेता भी पहुंचे
आखिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट स्मारक स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अस्थिकल के दर्शन किए।