Sunday, October 19

दिल्ली सीएम की तीखी प्रतिक्रिया- अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रविवार 16 अप्रैल को सीबीआई आफिस में पेशी है। सीबीआई की इस नोटिस के बाद राजनीतिक गलियारों में हवाएं गर्म हो गईं हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच नोकझोंक शुरू हो गई है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा की मोदी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया की। और ऐलानिया तौर पर सीएम केजरीवाल ने कहाकि, कल, उन्होंने (सीबीआई) मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है… अगर भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिरतौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी। आज दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता कर एक दूसरे पर आरोपों की बौछार की।
केंद्र दमन करना चाहता है – आतिशी
दिल्ली की मंत्री और आप की नेता आतिशी ने शनिवार को कहा कि, केंद्र दमन करना चाहता है। केजरीवाल की आवाज के रूप में वह मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हैं। आतिशी ने कहा, सीबीआई ने कल दिल्ली के सीएम को तलब किया है। उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है? केजरीवाल के घर करोड़ों रुपए मिले थे, सोने के बिस्किट मिले थे?’
केजरीवाल को डराना चाहती हैं जांच एजेंसियां
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, क्योंकि कोई 10 साल से मोदी जी की नाकामी और भ्रष्टाचार को देश के सामने रख रहा है तो वो एकमात्र नेता हैं केजरीवाल। इसलिए PM मोदी की जांच एजेंसियां केजरीवाल जी को डराना और धमकाना चाहती हैं।
केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे हैं – अनुराग ठाकुर
CBI के दिल्ली CM को नोटिस जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाकि, ऐसा 75 साल में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नज़र आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।