Saturday, October 18

बागेश्वर ‘सरकार’ से मिलने के हठ में रोड पर धूनी जमाकर बैठे संन्यासी बाबा

विदिशा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की प्रसिद्धि दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। जहां कहीं पर भी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार लगता है वहां दूर-दूर से हजारों-लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लेकिन विदिशा में तो पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलने की जिद करते हुए संन्यासी बाबा बीच सड़क पर ही धूनी रमा कर बैठ गए।

बागेश्वर धाम ‘सरकार’ से मिलने का हठ
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को विदिशा आने वाले थे और जब इस बात का पता संन्यासी बाबा समेत उनके अनुयायियों को लगी तो तपती दोपहर में संन्यासी बाबा व बड़ी संख्या में लोग विदिशा-सागर हाइवे पर बागेश्वर धाम सरकार के इंतजार में खड़े हो गए। लेकिन इसी बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस रोड से न आकर अशोकनगर हाइवे से होते हुए विदिशा पहुंच गए। जब इस बारे में संन्यासी बाबा को पता चला तो वो हाइवे पर ही धूनी रमा कर बैठ गए और साफ कहा कि जब तक बागेश्वर धाम सरकार दर्शन नहीं देंगे वो धुनी छोड़कर नहीं उठेंगे।

हाइवे पर लगा जाम
संन्यासी बाबा के हाइवे पर ही धूनी रमा कर बैठ जाने के कारण हाइवे पर जाम लग गया और वालों की लंबी कतारें लग गईं। धूनी रमाए बैठे संन्यासी बाबा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से आसपास के गांव के लोग उनके साथ दर्शन के लिए बागेश्वर धाम महाराज जी के इंतजार में खड़े रहे। परंतु जब उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि बागेश्वर धाम के महाराज विदिशा पहुंच चुके हैं। तो उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज उन्हें दर्शन देने नहीं आएंगे, जब तक वह सड़क के बीचों बीच अपनी धूनी रमा कर बैठे रहेंगे।