प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बिगुल फूंकेंगे। आज दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी कर सकती है। एक दिन पहले शनिवार देर रात तक दिल्ली में कर्नाटक के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष ने मंथन किया। पीएम मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक पर खास नजर बनाए हुए हैं। तभी इस साल में आठवीं बार इस राज्य का दौरा कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से पीएम मोदी स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी शाम में चुनाव समिति की बैठक
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे, इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) का शुभारंभ करेंगे और इसके साथ ही ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे।
कर्नाटक में पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां
एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी करीब 20 रैलियां करेंगे। इसके लिए राज्य इकाई तैयारियां कर रही है। खास बात ये है कि पीएम मोदी की उन इलाकों में रैलियों का ज्यादा रखा गया है जहां पर कांग्रेस और जेडीएस की पकड़ मजबूत है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ में रैलियां होने की संभावना है।
जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को सुबह और शुक्रवार को देर रात तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर विस्तार से मंथन किया गया। माना जा रहा है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।