Tuesday, October 21

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में भाजपा व कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है इसी बीच एक दिग्गज कांग्रेस के नेता ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का सीएम बनाने की मांग की है। ये बात हैरान कर देने वाली है लेकिन सच है। दरअसल मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए उन्हें प्रदेश का सीएम बनाने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सपने में भी सिंधिया नजर आते हैं।

सिंधिया को सीएम बनाना चाहिए- डॉ. गोविंद सिंह
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि सिंधिया जी को कांग्रेस की सरकार गिराने का फल BJP को देना चाहिए और 4 महीने के लिए सिंधिया को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया को जिस कांग्रेस पार्टी ने सींचा था वह उसे धोखा देकर गए, BJP को उसका फल उनको नवंबर तक सीएम बनाकर देना चाहिए। क्योंकि इसके बाद तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी और दिसंबर में कमलनाथ के नेतृत्व में सचिवालय पर कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा।

मंत्री तुलसी सिलावट ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सिंधिया पर कसे गए इस तंज का प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने जवाब दिया है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि डॉ. गोविंद सिंह का बयान टिप्पणी करने लायक ही नहीं है। सिलावट ने आगे कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह को तो सपने में भी सिंधिया दिखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में सीएम बनाने का फैसला आलाकमान करता है।