कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात पहुंचेंगे। जहां उनपर चल रहे एक मामले में आज कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। इस मामले में आज कोर्ट का फैसला भी आ सकता है। राहुल गांधी के गुजरात आने को लेकर कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी कर रखी है। भले ही राहुल गांधी की यह यात्रा कोई राजनीतिक दौरा नहीं है। लेकिन उनके सूरत आगमन को लेकर गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। दरअसल 23 मार्च को सूरत कोर्ट में राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि मामले की सुनवाई होनी है। इस मामले में आज कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। जिसपर तब खूब विवाद हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंचा और आज इसमें फैसले की घड़ी आ गई है।
मोदी सरनेम पर राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
आज राहुल गांधी की सूरत कोर्ट में जिस मामले में पेशी होनी है, उसके तार तीन साल पुराने बयान से जुड़े हैं। दरअसल 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में आयोजित एक जनसभा में मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘ नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?’’
भाजपा विधायक ने दायर की थी राहुल गांधी के खिलाफ याचिका-
राहुल गांधी ने यह बयान लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान दिया था। जिसपर गुजरात के भाजपा नेता ने मानहानि का केस किया था। राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने याचिका दायर की थी। जिसके बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में राहुल गांधी सूरत कोर्ट में तीन बार पेश हो चुके हैं।
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी की तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे-
गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने राहुल गांधी सूरत यात्रा पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी ‘‘बीजेपी की तानाशाही’’ के आगे नहीं झुकेगी और उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहने की अपील की।
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, राहुल गांधी (गुरुवार को) अपने खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में फैसला सुनाये जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे। उन्होंने (राहुल ने) स्पष्ट कर दिया है कि अदालत का जो भी फैसला होगा, वह उसका सम्मान करेंगे।
राहुल गांधी के सूरत आगमन को लेकर पार्टी नेता पहले से मौजूद-
इधर राहुल गांधी के आज सूरत आगमन को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (जीपीसीसी) अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहले से सूरत में मौजूद हैं। ठाकोर ने बताया कि गांधी सुबह नौ बजे सूरत की अदालत में पेश होंगे।