Monday, October 20

महू में कमलनाथ बोले- पीड़ित परिवारों को सरकार दे एक करोड़ रुपए

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ शनिवार को महेश्वर और महू पहुंचे। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर, घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनकी साथ हैं। कमलनाथ ने पीड़ितों से मिलने के बाद सरकार युवक और युवती के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी साथ थे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को सुबह महू पहुंचे। दो दिन पहले ही यहां एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसके बाद थाने पर हुए उपद्रव के बाद पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की जान चले गई थी। कमलनाथ इन्हीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए महू पहुंचे। कमलनाथ ने मृत युवक भैरूलाल के परिजनों से मुलाकात की।

इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले आदिवासी युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से जान की कीमत लगा रही है। कमलनाथ ने दोनों ही परिवारों (युवक और युवती) को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि मैं खुद आदिवासी इलाके से आता हूं। वहां भी और पूरे प्रदेश में बीजेपी की सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में लड़ाई लड़ेगी। महू की घटना पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे।

वापस होगी एफआईआर

कमलनाथ ने परिजनों से चर्चा में कहा कि यह पूरा मामला विधानसभा में उठा था और परिवार के ऊपर जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसे अब वापस लेना चाहिए। वहीं इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर को वापस लेने की बात भी कही गई है।

भाजपा बोली राजनीति कर रही है कांग्रेस

इधर, कांग्रेस नेता कमलनाथ के महू दौरे पर जाने से पहले ट्वीट करने पर भापा नेता विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोला। सारंग ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासी विरोधी रही है और अब घड़ियाली आंसू बहा रही है। कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। घटना के दौरान जो हुआ वो दुखदाई है, लेकिन कांग्रेस का असली चेहरा सामने तब ही आ गया था जब देश में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने की बात कही तो कमलनाथ ने मजाक उड़ाया था। स्पष्ट है कि कौन आदिवासियों के साथ है। भाजपा ने दो आदिवासी लोगों के लिए नयी योजनाएं बनाई, उनके एक हजार रुपए दिए गए।

पर्यटन मंत्री भी पहुंची भेरूलाल के घर

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर भी शनिवार को सुबह मृतक भेरूलाल के घर पहुंची और परिवार के लोगों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार आपके साथ है। उषा ठाकुर ने भेरूलाल को निर्दोष बताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।