देशभर में मौसम में लगातार परिवर्तन आ रहा है। उत्तर से दक्षिण राज्यों में इन दिनों बादलों के तेज गरजने के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने के दौर से गुजर रहे है। शनिवार की सुबह भी दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी और बारिश हुई है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों के आंसू नहीं थम रहे है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज भी करीब 10 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से आज सुबह दिल्ली, गुजरात, लखनऊ समेत कई राज्यों में हल्की बारिश हुई। इससे उत्तर भारत में तेजी से बढ़ी रही गर्मी से राहत मिली है। बीती रात में दिल्ली—एनसीआर, राजस्थान में भी कई इलाकों में इसी तरह का मौसम देखने को मिला।
राजस्थान में चार की मौत, करोड़ों की फसलें बर्बाद
राजस्थान में बेमौसम बारिश ने तगड़ा नुकसान किया है। कुछ घंटों की बारिश में ही चार लोगों की मौत हो गई और उसके अलावा करोड़ों रुपयों की फसलें बर्बाद हो गई। बिजली की चपेट में आने से नागौर, अलवर और पाली में चार लोगों की मौत हो गई। जो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपे थे और वहीं पर आकाशिय बिजली आ गिरी। आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजस्थान में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम के कारण ये परेशानी हो रही है।
तेलंगाना में 17.7 मिमी बारिश दर्ज
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई है। तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी की रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्रनगर और चंद्रायनगुट्टा क्षेत्रों में 17.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। विकाराबाद, रंगारेड्डी और संगारेड्डी जिलों में भी करीब आधे घंटे तक ओले पड़ने का सिलसिला जारी रहा जिससे सड़क पर मोती जैसी चादरें बिछ गईं और का ट्रैफिक भी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बूंदाबांदी अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर को कम करने से कुछ राहत मिल सकती है।
यूपी-बिहार समेत 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD ने अगले दो दिनों तक करीब 10 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। कुछ राज्यों में तो ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है।