भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल (governor of madhya pradesh) ने अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। 1 मार्च को बजट पेश होगा।
बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बार मध्यप्रदेश का बजट पेपरलेस होने वाला है। इसकी तैयारी कर ली गई है। सभी विधायकों को भी टैपलेट दिए जाएंगे। टैबलेट देने के साथ ही सभी विधायकों को इसे चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।
11.43 AM
कमलनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है।
11.40 AM
क्या बोले राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलकर मोदीजी के संकल्प को पूरा करने के लिए योगदान दे रहा है। जी20 देशों की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। मध्यप्रदेश की छवि पूरी दुनिया में उज्वल हुई है। राज्यपाल ने कहा कि 15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई। इस दिन पेसा कानून लागू हो गया। जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुड़े अधिकारों में शक्ति सपन्न बना दिया। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रखना यह सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।
किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है।
रानी कमलापति के नाम पर रखा गया स्टेशन का नाम।
महापुरुषों को सम्मान देने का काम कर रही है सरकार।
29 हजार नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
नवीकरण ऊर्जा पर चल रहा है काम।
प्रदेश में 7 मेडिकल कालेज खोले गए।
प्रदेश में हवाई सुविधाएं बढ़ेंगी।
11.00 AM
विधानसभा की कार्यवाही शुरू।
10.46 AM
जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी का प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में कमलनाथ ने लगाए शिवराज सरकार पर आरोप। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में शुरू हो रही लाडली बहना योजना पर मीडिया से कहा कि शिवराजजी नाटक-नौटंकी कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फॉर्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है।
सरकार को घेरने की तैयारी
विपक्ष ने बजट सत्र में भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि यह बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश में महिला अपराध, महंगाई, सड़कें खराब, खनन, भ्रष्टाचार सहित बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इधर, सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने भी विपक्ष के हमले के बचाव की तैयारी कर ली है। दोनों ही दलों के लिए इस बार का बजट सत्र काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। भाजपा की कोशिश रहेगी कि लोक लुभावना बजट पेश कर जनता को लुभाया जाए, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सरकार की कमियों को उजागर कर सरकार को घेरेगी।
शिवराज ने बोला कांग्रेस पर हमला
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुबह कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के जो विज्ञापन दिए, उनमें महात्मा गांधी जी का फोटो लगाया। गांधी जी कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद भंग कर देना चाहिए। कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का फोटो लगाया, जिन्हें चुनाव में हराने का काम कांग्रेस ने किया।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की फोटो लगाई, जिन्होंने कांग्रेसी छोड़ दी थी और देश की आजादी के लिए प्रभावशाली रास्ता चुना था। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की फोटो लगाई लगाई, जिन्हें कांग्रेस ने हमेशा अपमानित किया।