Sunday, October 19

इस गांव में 7 महीने से नहीं आई बिजली, बिस्तर और किताबें लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए ग्रामीण

एक तरफ तो मध्य प्रदेश सरकार आईटी और विद्युत के क्षेत्र में जल्द ही अग्रणी होने दावा कर रही है तो वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले विदिशा के हालात ये है कि, यहां स्थित कोठीचार खुर्द गांव में पिछले 7 महीने से बिजली ही नहीं है। आलम ये है कि, बच्चों की शिक्षा और खेती किसानी इसके चलते खासा बाधित हो रही है। इसी के चलते मंगलवार को आखिरकार बिजली नहीं पहुंचने से परेशान ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि, पिछले 7 महीने से बिजली न होने की शिकायत की गई है। जबकि प्रशासन ने डीपी के लिए राशि भी जारी कर दी है। इसके बावजूद गांव में बिजली के पोल और तार लगाने के लिए संबंधित बिजली स्टेशन आनाकानी कर रहे हैं। हमारी ओर से सवाल करने पर कहा जाता है कि, सभी ग्रामीण मिलकर तार और पोल के पैसे दे दो तो बिजली सप्लाई शुरु करवा देते हैं।

इसलिए रोक रखी है बिजली सप्लाई- आरोप

कोठीचार खुर्द रहवासियों के साथ महिलाएं और बच्चों ने भी कलेक्ट्रेट में अपनी फरियाद सुनाई। इस दौरान एक ग्रामीण ने कहा कि, डीपी की राशि की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बावजूद भी विभाग के लोग 5 हजार रुपए अलग से मांग रहे हैं। जहां पोल की जरूरत नहीं है, वहां पोल लगाने के लिए और बिजली के तार लाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। इसी का बहाना बनाकर सप्लाई रोके रखी है।