Sunday, November 9

भोपाल से सिंगरौली तक बनेगा नया एक्सप्रेस-वे, औद्योगिक कॉरिडोर भी होगा विकसित

रीवा/भोपाल। मध्यप्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाएंगे। यह केवल आवागमन के लिए सड़क ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के विकास का नया मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों में औद्योगिक कॉरिडोर भी डेवलप किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।