
रीवा/भोपाल। मध्यप्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाएंगे। यह केवल आवागमन के लिए सड़क ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के विकास का नया मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों में औद्योगिक कॉरिडोर भी डेवलप किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
लंबे समय से चल रही रीवा में एयरपोर्ट निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। हवाई पट्टी का उन्नयन करते हुए हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
