विदिशा। शहर के सीएम राइज स्कूल के लिए प्रस्तावित गुठान की जमीन गहराई तक कचरे से पटी हुई है। इस जमीन में कई फीट तक कचरा पाया गया है और गत माह दिल्ली से आई सर्वे टीम मिट्टी के नमूने लेकर गई है। अधिक गहराई तक कचरा निकलने के कारण जमीन में निर्माण कार्य में अधिक लागत एवं कई तरह की समस्याएं आना मानी जा रही। इससे यहां निर्माण कार्य को लेकर संशय की िस्थति बन रही है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में अभी सीएम राइज स्कूल शासकीय बरईपुरा स्कूल में संचालित हो रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व स्कूल के लिए करीब 12 बीघा जमीन यहां गुठान क्षेत्र में प्रस्तावित हुई थी। इस जमीन का सर्वे भी हो चुका और पिछले माह देहली से दो सदस्यीय सर्वेयर की टीम यहां जमीन का मिट्टी परीक्षण के लिए आई थी। बताते हैं परीक्षण के दौरान जमीन में कई फीट की गहराई तक कचरा और पानी ही निकलता रहा। यह टीम मिट्टी के सेंपल लेकर दिल्ली गई है। दरअसल गुठान क्षेत्र पूर्व में वर्षों तक ट्रेचिंग ग्राउंड के रूप में उपयोग होता रहा है। शहर भर का कचरा इस जमीन पर ही फिकता आया है। इसके बाद ट्रेचिंग ग्राउंड सोठिया में बनाया गया। वहीं भवन निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर बताते हैं कि जमीन में अधिक गहराई तक कचरा निकलने से मिट्टी के वास्तविक ग्राउंड तक पहुंचना होता है और इसके बाद ही निर्माण कार्य की िस्थति बनती है। इससे निर्माण कार्य की लागत अधिक बढ़ जाती है। इन िस्थतियों के बीच इस जगह को लेकर संशय की िस्थति बन रही है।
मालूम हो कि यह स्कूल शासकीय बरईपुरा स्कूल में संचालित हो रहा जहां सीएम राइज की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए गए है। इसके तहत स्कूल में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट कक्ष, फर्नीचर, सुरक्षा, ईको क्लब, साफ सुथरे कक्ष, पर्याप्त प्रसाधन आदि की व्यवस्थाएं की गई। वहीं विद्यार्थियों के खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
अभी विदिशा सहित चार ब्लॉकों में भूमि का आवंटन नहीं
जिले के सातों ब्लाॅकों सीएम राइज स्कूल का सत्र समाप्ति पर है और प्रारंभिक चरण में जिले के सभी सातों ब्लॉकों में यह स्कूल शुरू हुए हैं, लेकिन विदिशा सहित चार ब्लॉकों में इन स्कूल भवनों के लिए जमीन तो चिन्हित हुई पर जमीन का आवंटन अभी तक नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार विदिशा सहित लटेरी, ग्यारसपुर एवं बासौदा ब्लॉक में भूमि का आवंटन होना शेष है जिसकी प्रक्रिया चल रही है। अभी यह सभी स्कूल अन्य शासकीय स्कूलों के भवनों में संचालित हैं। संचालित है।
सात में से दो भवनों के हुए टैंडर
जिले में सात सीएम राइज में से दो स्कूलों के भवन निर्माण के लिए टैंडर हो पाए हैं। इनमें कुरवाई एवं नटेरन स्कूल शामिल होना बताए गए हैं। इन स्कूलों की खुद की अपनी 16-16 बीघा जमीन है और जहां भवनों का निर्माण होगा। वहीं सिरोंज में सीएम राइज स्कूल के लिए जगह चिन्हित हुई और पिछले दिनों जमीन का सर्वे कार्य भी हो चुका है।
सीएम राइज स्कूलों के लिए सभी सातों ब्लॉकों में जमीन चिन्हांकित की जा चुकी। विदिशा सीएम राइज स्कल के लिए चिन्हित गुठान क्षेत्र की भूमि का डेवलपमेंट बिल्डिंग कार्पोरेशन की टीम द्वारा सर्वे किया गया। इस संबंध में जैसे निर्देश मिलेंगे आगामी कार्रवाई की जाएगी।
-विनोद चौधरी, सहायक परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग