Tuesday, September 23

दिल्ली एमसीडी Mayor Election अब 16 फरवरी को होगा, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर LG की मोहर

दिल्ली मेयर चुनाव इस वक्त असमंजस में फंस गया है। दिल्ली मेयर चुनाव आम आदमी के साथ राजनीतिक दलों के बीच सुर्खियों में छाया हुआ है। पर अब एक और प्रयास किया गया है। दिल्ली मेयर चुनाव की एक नई डेट का ऐलान किया गया है। Delhi MCD Mayor Election अब 16 फरवरी को होगा। बताया जा रहा है कि, दिल्ली नगर निगम ने चुनाव कराने का एक प्रस्ताव केजरीवाल सरकार के पास भेजा। जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG की तरफ बढ़ा दिया। इस प्रस्ताव के मिलते ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी के मेयर चुनाव की डेट पर अपनी मोहर लगा दी। दिल्ली मेयर चुनाव कराने का यह चौथा प्रयास है। इससे पूर्व तीन प्रयास असफल हो गए हैं। पहली बार 6 जनवरी को सदन की बैठक बुलाई गई थी। फिर दूसरी बैठक 24 जनवरी और महीनेभर के अंदर ही तीसरी बैठक 6 फरवरी को बुलाई गई। पर इन बैठकों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के हंगामा से चुनाव स्थगित करना पड़ा।