
दिल्ली मेयर चुनाव इस वक्त असमंजस में फंस गया है। दिल्ली मेयर चुनाव आम आदमी के साथ राजनीतिक दलों के बीच सुर्खियों में छाया हुआ है। पर अब एक और प्रयास किया गया है। दिल्ली मेयर चुनाव की एक नई डेट का ऐलान किया गया है। Delhi MCD Mayor Election अब 16 फरवरी को होगा। बताया जा रहा है कि, दिल्ली नगर निगम ने चुनाव कराने का एक प्रस्ताव केजरीवाल सरकार के पास भेजा। जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG की तरफ बढ़ा दिया। इस प्रस्ताव के मिलते ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी के मेयर चुनाव की डेट पर अपनी मोहर लगा दी। दिल्ली मेयर चुनाव कराने का यह चौथा प्रयास है। इससे पूर्व तीन प्रयास असफल हो गए हैं। पहली बार 6 जनवरी को सदन की बैठक बुलाई गई थी। फिर दूसरी बैठक 24 जनवरी और महीनेभर के अंदर ही तीसरी बैठक 6 फरवरी को बुलाई गई। पर इन बैठकों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के हंगामा से चुनाव स्थगित करना पड़ा।
आप ने जीता दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अब 16 फरवरी को तय माना गया है। दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे पिछले साल 7 दिसंबर को आ गए थे। एमसीडी चुनाव में AAP ने 134 सीटें जीतीं और BJP को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। आप की इस जीत के साथ 15 साल का भाजपा का शासन समाप्त हो गया।
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अब 16 फरवरी को तय माना गया है। दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे पिछले साल 7 दिसंबर को आ गए थे। एमसीडी चुनाव में AAP ने 134 सीटें जीतीं और BJP को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। आप की इस जीत के साथ 15 साल का भाजपा का शासन समाप्त हो गया।
दिल्ली को अभी मेयर मिलना बाकी
तीन बैठकों में दिल्ली नगर निगम के मेयर के निर्वाचन को सफलता नहीं मिली है। पार्षदों की शपथ से लेकर मेयर, उप मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव का एक ही बैठक में कराना होता है। नियमानुसार, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है। पर नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने बीत चुके हैं। और दिल्ली को अभी मेयर मिलना बाकी है।
तीन बैठकों में दिल्ली नगर निगम के मेयर के निर्वाचन को सफलता नहीं मिली है। पार्षदों की शपथ से लेकर मेयर, उप मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव का एक ही बैठक में कराना होता है। नियमानुसार, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है। पर नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने बीत चुके हैं। और दिल्ली को अभी मेयर मिलना बाकी है।
सुप्रीम कोर्ट 13 फरवरी को करेगा सुनवाई
दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव न होने पर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पांच मांगें रखीं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 13 फरवरी को सुनवाई करेगा। आप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी, पीठासीन अधिकारी, निगम कमिश्नर और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
आप की 5 मांगें जो सुप्रीम कोर्ट में रखी गईं हैं
1- सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी के पद से हटाएं।
2- एक हफ्ते के अंदर एमसीडी का सदन बुलाया जाए।
3- मेयर चुनाव पूरा होने तक कोई स्थगन न हो।
4- बाकी के चुनाव मेयर की अध्यक्षता में हों।
5- नामित पार्षदों को वोट देने का अधिकार न मिले।