गंजबासौदा| मंगलवार दोपहर ग्राम साहबा ,भिलांय ,नहारिया,खजूरी,खोंगरा, कुचौली से आए दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम ओपी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री को बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रात के समय खुलेआम शराब बेची जाती है। युवाओं को आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण उन्हें नशे की लत लग रही है। इससे गांव में आए दिन झगड़े हो रहे हैं। इससे सभ्य लोगो का गांव में रहना मुश्किल हो गया है। अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। कार्रवाई न होने से बिना किसी रोक टोक के खुलेआम गांव में शराब बेची जा रही है। इससे गांव की महिलाओं सहित बच्चे परेशान है। ग्रामीण मोहन पाल, गोली लोधी का कहना है कि शराब बिक्री पर रोक न लगने से विद्यालय में पढऩे वाले बच्चो को भी शराब की लत लग चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई कराए जाने की बात कही है ताकि गांव में अवैध शराब व्यापार को बंद किया जा सकें। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र लोधी, राजन आदिवासी, प्रकाश, जितेन्द्र,शिवराज,समंदर पाल ,मेहरवाल लोधी ,विष्णु महाराज ,सुजान सिंह ,राहुल शर्मा ,मेहरवान आदिवासी ,राकेश पाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।