ग्राम विसनपार आश्रम में निवासरत संत राम मनोहर त्यागी महाराज पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में मंगलवार दोपहर ब्राह्मण सेना द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम ओपी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि संत पर किए गए प्राणघातक हमले से नागरिकों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अशोक शर्मा ,पवन रिछारिया ने बताया कि तीन दिन निकल जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई न ही कोई सुराग लग पाया है। इससे ब्राह्ण सेना में रोष है। सुनील पौराणिक ,घनश्याम शर्मा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को नही पकड़ा गया तो ब्राह्मण सेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसी प्रकार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा भी घटना की निंदा की गई है। मंच के प्रांतीय सह संयोजक सैय्यद शफाकत हुसैन कादरी ,बशीर खां,भैय्यन मंसूरी,असलम खां,इमरान खा ने संत पर हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।