Wednesday, September 24

हरियाणा, यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आने के बाद इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी नजर आ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (12 दिसंबर, 2022) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज हरिणाया, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई जगह तेल सस्ता हुआ हैं। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नहीं बदले हैं।

इन राज्यों में बदली तेल की कीमते
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार-
लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होकर 96.42 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 14 पैसे टूटकर 89.62 रुपये लीटर में मिल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 1 पैसे महंगा होकर 96.60 रुपये लीटर और डीजल 1 पैसे चढ़कर 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में भी पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता होकर 96.97 रुपये लीटर और डीजल 12 पैसे गिरकर 89.84 रुपये लीटर पहुंच गया है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 107.42 रुपये लीटर और डीजल 30 पैसे गिरकर 94.21 रुपये लीटर बिक रहा है।

जानिए आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर हो
– पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर हो
– लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।