चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की वजह से भारत दक्षिण राज्यों में बारिश का दौर जारी है। पहाड़़ों पर बर्फबारी हो रही है। इनका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में ठंड बढ़ने लगी है। लगातार चल रही पछुआ हवाओं के चलते हवा में नमी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों ठंड में इफाजा होने वाला है। इसके साथ ही देश के एक दर्जन राज्यों में बारिश होने की भी संभावना जताई है।
बेमौसम बारिश से किसानों को परेशानी
पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाओं के आगोश में आने के बाद मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ रही है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मैंडूस के प्रभाव से मौसम बदल रहा है। सर्दी के इस सितम के बीच बेमौसम बारिश कोहराम मचा रहा है। इससे लोगों की समस्याएं और भी बढ़ जाएंगी वहीं किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरवाट आएगी और सर्दी का सितम शुरू होगा।
24 घंटे में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिंदू से ऊपर चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बर्फबारी होने की संभावना है।
एमपी के इन जिलों में बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से आज से आने वाले दो दिनों तक पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, खंडवा, होशंगाबाद, बड़वानी, उमरिया, दमोह, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, खरगोन, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल जिले बारिश का पूर्वानुमान हैं।