नरसिंहपुर. स्टेशनगंज थाना पुलिस द्वारा 11 अक्टूबर की रात एक आरोपी से 50 लाख रुपए की जब्ती के मामले में की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत आरोपी का केवल नाम पता नोट कर उसे आसानी से जाने दिया और अब आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो यह रकम नरसिंहपुर जिले में चलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टे का हिसाब किताब करने के लिए भेजी गई थी। लेकिन पुलिस ने इसे हवाला की रकम मानकर आरोपी से कोई पूछताछ नहीं की और उसे बड़ी आसानी से जाने दिया। बताया गया है कि जो रकम भेजी जा रही थी वह जबलपुर निवासी पंजू गोस्वामी उर्फ कमलेश शाह की थी जो पुराना हवाला कारोबारी होने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा आदि में भी आरोपी रह चुका है। सूत्रों की मानें तो उसी के द्वारा भेजा गया मनोज चौधरी नाम का शख्स ५० लाख रुपए की रकम यहां के सटोरियों से एकत्र कर पंजू को देने जा रहा था। लेकिन मुखबिरी की वजह से वह धरा गया। दूसरी ओर पुलिस इस जिले में पुलिस पर सट्टा खिलाए जाने के आरोपों से खुद बचने और आरोपी के आका को बचाने के लिए इसे स्वत: ही हवाला का मामला बताकर मामले पर पर्दा डाल रही है।
स्टेशनगंज थाना की कार्रवाई में हो चुकी है बड़े पैमाने पर सट्टे की पुष्टि
इससे पूर्व स्टेशनगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बड़े बुकियों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस ने सटोरियों के मोबाइल की सीडीआर जब्त की थी। लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण नाम जाहिर नहीं किए गए। कुछ समय पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में भी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार पकड़ा गया था।
गले नहीं उतर रही पुलिस की कहानी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के कब्जे से ५० लाख रुपए की जब्ती दिखाने के बाद जो प्रेसनोट जारी किया वह लोगों के गले नहीं उतर रहा। पुलिस अभी तक यह नहीं बता सकी कि आरोपी कब और कितने बजे किस वाहन से रकम लेकर जबलपुर से नरसिंहपुर आया। अलबत्ता पुलिस ये दावा जरूर कर रही है कि महेश यह रकम पंजू उर्फ कमलेश शाह से लेकर मनोज मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ले जा रहा था। पुलिस ने रकम जब्ती को लेकर इससे अधिक न तो पूछताछ की न कोई ठोस कार्रवाई की है।
वर्जन
हमने नियमानुसार सीआरपीसी की धारा १०२ के तहत कार्रवाई की है। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। इसलिए रकम जब्त कर उसका नाम पता आदि नोट कर उसे जाने दिया। पुलिस की केवल इतनी ही भूमिका है। हमने आयकर विभाग को सूचना दे दी है अब जो भी कार्रवाई करना है वह आयकर विभाग करेगा।
कमलेश चौरिया, थाना प्रभारी, स्टेशनगंज
जिले में कई जगह खुल कर चला रहा सट्टा
जिले में इस समय कई जगहों पर न केवल खुल कर सट्टा चल रहा है बल्कि जुआ भी खुलेआम खिलाया जा रहा है। बेलखेड़ी, चीचली, सालीचौका में खुले आम जुआ चल रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के संरक्षण में खुलकर जुआ के फड़ सजाए जा रहे हैं। जानकारी देने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जबकि ऑनलाइन सट्टा नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली में बुक किया जा रहा है।