भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, वे यहां मेडिकल की पढ़ाई की हिंदी में शुरूआत करने के साथ ही दोपहर में ग्वालियर पहुंच कर नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे, यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, गृहमंत्री के एमपी आगमन के चलते प्रदेश में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग और जवान तैनात किए गए हैं। भोपाल और ग्वालियर में उनके आगमन के चलते कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आईये जानते हैं, उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम।
भोपाल एयरपोर्ट-11.30 बजे सुबह।
लाल परेड़ ग्राउंड में हिंदी की पढ़ाई का शुभारंभ-12.00 बजे दिन में।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों का विमोचन-12.30 बजे दोपहर।
लाल परेड ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन-01.30 बजे दोपहर।
ग्वालियर के लिए रवाना-02.00 बजे दोपहर।
ग्वालियर पहुंचेंगे-03.10 बजे।
ग्वालियर टर्मिनल-03.25 बजे।
ग्वालियर एयरपोर्ट का भूमि पूजन-03.25 बजे।
मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित -03.30 बजे।
जय विलास पेलेस में रहेंगे-01.30 घंटा।
ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना-शाम 7 बजे।
आज से हिंदी में एमबीबीएस
आज से देश में मातृभाषा हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई की शुरूआत हो जाएगी, खुद गृहमंत्री अमित शाह इसकी शुरूआत आज लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे करेंगे, इसके बाद वे यहां प्रथम वर्ष की हिंदी की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे, इस कार्यक्रम के बाद वे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन
अमित शाह भोपाल में कार्यक्रम होने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना होंगे, वे ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे सिंधिया परिवार के महल जय विलास पैलेस में रूकेंगे, वे डेढ़ घंटा यहां बीताने के बाद शाम करीब 7 बजे ग्वालियर से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।