Wednesday, September 24

राजधानी में शराब दुकानें हटने से मिलेगी 20 हजार से ज्यादा परिवारों को राहत

भोपाल। शहर में रहवासी क्षेत्र, बाजारों से शराब दुकानें हटी तो 20 हजार से अधिक परिवारों को राहत मिलेगी। शहर के पंद्रह से अधिक क्षेत्रों में शराब दुकानों को विरोध हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल में कहा था कि महिलाओं को दिक्कत होने पर दुकान हटा दी जाएं। पांच नंबर क्षेत्र से शराब दुकान हटाने को लेकर लगातार प्रदर्शन हुआ तो दुकान को निगम ने तोड़ा था।

शराब दुकान का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। शिकायतें भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।
– रवि मिश्रा, गुलमोहरये अच्छी बात है कि महिलाओं के विरोध को मुख्यमंत्री ने माना। अब दुकानें तुरंत बंद कराना चाहिए।

– आशा देवलिया, कोलार

ऐसे उठ रही विरोध की आवाज
– मनीषा मार्केट में मंदिर और अस्पताल के बीच शराब दुकान का विरोध
– गुलमोहर रोड पर शराब दुकान की वजह से शराबियों का तांता
– कोलार के सर्वधर्म में मुख्यमार्ग पर शराब दुकान पर शराबियों को जमावड़ा रहने से महिलाएं घरों से निकलने में डरती है।
– गोमती नगर में रहवासी कॉम्प्लेक्स के पास ही शराब की दुकान है।
– कोलार ललीता नगर चौराहा के पास बाजार के बीच में ही शराब की दुकान है। कई बार इसपर आपत्ति कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
– खजूरीकलां के निजी अपार्टमेंट में दुकान का विरोध।
– नर्मदापुरम रोड मिसरोद के पास शराब दुकान के विरोध में खुद भाजपा नेत्री उमा भारती धरने पर बैठी थी।
– भेल बरखेड़ा पठानी के पास आजाद नगर में शराब दुकान से रहवासी बेहद परेशान हैं।

– नारायण नगर वीर सावरकर ब्रिज के नीचे कॉलोनी गेट पर ही दुकान है।
– भेल के खजूरी क्षेत्र में निजी स्कूल से महज 80 मीटर दूर पर ही दुकान है।
– अवधपुरी के एमजीएम 80 फीट रोड पर सुभालय विलास गेट के सामने शिफ्ट दुकान का विरोध
– गांधी नगर मुख्यमार्ग पर शराब की दुकान ने पूरा बाजार में अव्यवस्था बना रखी है।