Wednesday, September 24

हलाली में डूबी तीन जिंदगी, एक का शव मिला

विदिशा। करारिया थानांतर्गत हलाली डेम क्षेत्र में झरने के पास रविवार को भोपाल निवासी तीन लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। इसमें एक व्य क्ति का शव रेस्क्यू कर निकाल लिया गया और उसे जिला अस्पताल पहुुचाया। जबकि दो की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही करारिया पुलिस सहित अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौेजूद रहा। यह हादसा किसी अन्य को बचाने के प्रयास में होना माना जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल आरिफ नगर निवासी 32 वर्षीय भूरा उर्फ शकील, कबीरपुरा शाहजहानाबाद निवासी 32 वर्षीय वसीम एवं 15 वर्षीय रिहान खान एवं इनका एक साथी राहुल दोपहर में हलाली डेम का छरछरा ओर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से आए थे। इस दौरान यह चारों पानी के बहाव में बह गए। इसमें राहुल बच गया, लेकिन अन्य तीनों पानी में बह गए। सूचना पर करारिया पुलिस सहित एसडीएम गोपाल वर्मा, सीएसपी विकास पांडे मौके पर पहुंचे वहीं होमगार्ड का दल भी बचाव कार्य के लिए पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू दल ने वसीम खान का शव तलाश लिया । यह शव घटना स्थल के समीप ही मिला है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। रात 8 बजे भी अन्य डूबे व्य क्तियों की तलाश जारी रही।

डूबे व्य क्तियों में पिता-पुत्र शामिल

डूबे हुए इन व्य क्तियों में पिता पुत्र के शामिल होने की जानकारी मिली है। इसमें 32 वर्षीय वसीम एवं 15 वर्षीय रेहान को पिता-पुत्र होना माना जा रहा है। सूचना पर हलाली में डूबे इन व्यक्तियों के परिजनों का भी घटना स्थल पर आना शुरू हो गया था। यह परिजनों अपनों को देखने के लिए बिलख रहे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

आक्रोशित हुए लोग

इस दौरान परिजनों में काफी आक्रोश रहा। इनका कहना था कि यहां प्रशासन गहरा पानी होना बता रहा है लेकिन जब पानी अधिक है तो इस स्थान को प्रतिबंध क्यों नहीं किया गया। वे इसमें प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते रहे। इनका कहना रहा कि दूसरेे को बचाने के प्रयास में बचाने वाले डूब गए। नाराज लोगों ने इस दौरान पुलिस से भी बहस की। मौके पर काफी संख्या में लोग जमा रहे।

वर्जन
यह हादसा एक दूसरे को बचाने के प्रयास में हुआ है। यह लोग उस क्षेत्र में चले गए थे जहां गहरा पानी था। तीन लोगों की सूचना मिल रही थी। इसमें एक शव निकाल लिया गया है। दो की तलाश जारी है।

गोपाल वर्मा, एसडीएम

गत वर्ष भी डूबे थे तीन युवा
हलाली डेम के प्राकृतिक सौदर्य एवं झरने को देखने यहां बारिश में काफी संख्या में लोग आते हैं। गत वर्ष भी सितंबर माह में हलाली बांध के पास पिकनिक स्पॉट पचमढ़ी झरने के समीप तीन युवकों की मौत हो गई थी। यह सभी आपस में मित्र एवं भोपाल के निवासी थे।