Tuesday, September 23

ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में उतारी नई “टाइगर” बाइक्स

Tiger-bikes4-1426312678नई दिल्ली। ब्रिटिश बाइक निर्माता Triumph ने अपनी टाइगर सीरीज की दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च की है। कंपनी ने इन्हें टाइगर800�एक्सआरएक्स तथा टाइगर800 एक्ससीएक्स नाम से उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में ही असेंबल की हुई टाइगर800 एक्सआर के लॉन्च की कीमत का खुलासा भी किया है। यह बाइक अब 10.5 लाख रूपए में मिलेगी।

Triumph Tiger 800XRx में क्या खास है-
इस बाइक को 11.6 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा गया है। यह बाइक विशेषतौर पर ऑन रोड़ राइडिंग के लिए उतारी गई है।

Triumph Tiger 800XCx में क्या खास है-
इस बाइक को 12.7 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा गया है। यह बाइक ऑन रोड़ के अलावा विशेषतौर पर ऑफ रोड़ राइडिंग के लिए उतारी गई है।

दोनों बाइक्स में क्या समान है-
ट्राइयंफ की इन दोनों ही बाइक्स में 800 सीसी, तीन सिलेंडर इंजन दिय गया है। यह इंजन 95 बीएचपी का पावर और 79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में स्विच किया जाने वाला एबीएस सिस्टम, 12वी पावर सॉकिट, 3 राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। ये बाइक्स रेन मैप, रोड़ मैप, स्पोर्ट मैप और ऑफ-रोड़ मैप से भी लैस है। इन बाइक्स में 19 लीटर का ईधन टैंक दिया गया है। टाईगर सीरीज की इन नई बाइक्स को क्रिस्टल व्हाइट, फेंटम ब्लैक और केस्पियन ब्लू कलर की च्वॉयस में उतारा गया है –