Saturday, September 27

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने GST में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सांसदों के साथ संसद में किया विरोध-प्रदर्शन

संसद परिसर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई एवं जीएसटी रेट में बढ़ोतरी के खिलाफ हंगामा किया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो गई। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस सांसदों ने संसद सत्र के दूसरे दिन गांधी प्रतिमा के पास महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। मानसून सत्र में विपक्ष महंगाई, जीएसटी दर सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि सरकार ने रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ा दी है।

दूध, दही और पनीर जैसे पैकिंग वाले सामान और खाद्य पदार्थों को GST के दायरे में लाने और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता बैनर के साथ गांधी प्रतिमा के पास जमा हुए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी सदस्यों ने जीएसटी में वृद्धि, मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। वहीं सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। बढ़ते हंगामा को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले राहुल गांधू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक ग्राफ शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे दही, पनीर, चावल, गेहूं, जौ, गुड़ और शहद जैसी वस्तुओं पर अब टैक्स लगाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर उपभोग की इन वस्तुओं पर पहले कोई टैक्स नहीं लगता था। उन्होंने लिखा, “सरकार सिर्फ टैक्स को बढ़ाने में लगी है, देश में नौकरी नहीं है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे चौपट किया जाए, इस पर बीजेपी का मास्टरक्लास।”
बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने दूध, दही और पनीर जैसे पैक किए गए खाद्य पदार्थ को 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाने का फैसला किया है। इसके साथ ही चावल और गेहूं जैसे अनपैक किए गए पदार्थों को भी 5 फीसदी टैक्स के तहत लाया गया है। अब तक इन चीजों पर जीएसटी से छूट मिली हुई थी। महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को सत्र के पहले दिन भी हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। आज भी इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।