गंजबासौदा| रंगपंचमीपर नपा द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस में इस बार कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं दिखाई दिया। इस बार जुलूस से नेता, पार्षद और नागरिक नदारद थे। रंगपंचमी पर नपा द्वारा स्थापना के बाद से ही जुलूस निकाला जा रहा है। इसमें नपा पार्षद से लेकर नेता नागरिक शामिल होते हैं।
नपाध्यक्ष सीएमओ के परिवार में गमी की होली है। इस वजह से दोनों शामिल नहीं हुए, लेकिन पार्षदों और नागरिकों के जुलूस में आने के कारण आयोजन फीका रहा। सुबह दस बजे गांधी चौक से प्रारंभ इस आयोजन में दो दर्जन ही लोग बाजे-गाजे ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ चलते दिखाई दिए।