Sunday, November 9

नहीं जला पाए प्रशासन की अर्थी, फायर ब्रिगेड की तेज धार ने खदेड़ा

विदिशा। भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने शहर में बढ़ती अवैध कॉलोनियों व जिला प्रशासन की अनदेखी के विरोध में माधवगंज पर प्रदर्शन किया। समिति ने इस दौरान जिला प्रशासन की अर्थी निकाली लेकिन वे इसे जला नहीं पाए। प्रदर्शनकारियों के पीछे आ रही फायर ब्रिगेड ने रास्ते में ही तेज बौछार शुरू कर दी जिससे सभी तितरबितर हो गए और आंदोलन खत्म करना पड़ा। इस प्रदर्शन के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति के रवि साहू सहित कांग्रेस नेता आनंदप्रतापसिंह, देवेंद्र राठौर, अरुण अवस्थी, सुजीत देवलिया व कार्यकर्ता माधवगंज पर एकत्रित हुए। पहले से तय कार्यक्रम के तहत यहां जिला प्रशासन की अर्थी को तिलक चौक पर पहुंचकर जलाया जाना था, लेकिन माधवगंज पर कार्यकर्ताओं के आने से पहले ही पुलिस पहुंच चुकी थी। यहां से जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यकर्ता मेनरोड पर आगे बढ़े वहीं पीछे चल रही फायर ब्रिगेड ने पानी की तेज बौछार शुरू कर दी। इससे प्रदर्शनकारी तितरबितर हो गए। पानी की इस तेज बौछार में कुछ पुलिस कर्मचारी भी पानी से तरबतर हुए और प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस मौके पर साहू ने कहा कि पूर्व में कलेक्टर को कई बार अवैध कॉलोनियों के संबंध में जानकारी दी जाती रही लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे शहर में करीब 200 अवैध कॉलोनियां पनप रही है। उन्होंने जिला प्रशासन पर ऐसी कॉलोनियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वहीं कांगे्रस नेता राठौर ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस के रवैए को अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी अवैध शराब,गुंडे, चोर सट्टा, जुआ, मादक पदार्थ विक्रय करने वालों को नहीं पकड़ पाती और लोकतांत्रिक तरीके से जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वालों पर अपनी ताकत दिखाती आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंँत्री के नगरागमन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।