Wednesday, September 24

समर्थन मूल्य पर बेची फसल का भुगतान शीघ्र करने की मांग

विदिशा। भारतीय किसान संघ ने सोमवार को ओवर ब्रिज के नीचे किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान संघ पदाधिकारियों ने समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल का भुगतान किसानों को शीघ्र करने के अलावा अन्य समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।संघ की प्रमुख मांगों में खरीदी का भुगतान करने के साथ ही केसीसी जमा करने की तारीख 15 जून किए जाने, डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफ संबंधी घोषणा के आदेश शीघ्र बैंकों में भेजे जाने, किसानों मुआवजे की तीसरी किस्त की राशि किसानों के खातों में शीघ्र डाली जाने आदि मांगें शामिल रहीं। संघ के जिला सहमंत्री ललित पंथी ने बताया कि इस दौरान सभी पदाधिकारी किसान कलेक्ट्रेट पहुंंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इन समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की। इस दौरान संघ प्रांत अध्यक्ष कैलाशसिंह ठाकुर सहित पूरनसिंह यादव, दिनेश दुबे, भगवान रघुवंशी, नारायणसिंह रघुवंशी, एडवोकेट प्रशांत जैन आदि शामिल रहे।