ग्वालियर. देश में कांग्रेस भले अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही हो पर यहां तो गुना-शिवपुरी से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा कायम है। रविवार को शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां भाजपा नेता और नगर निगम परिषद के अध्यक्ष राकेश माहौर ने सिंधिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह देखकर खुद सिंधिया और मेयर विवेक शेजवलकर भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएमहिलाओं की सुरक्षा व प्रगति में छत्रपति शिवाजी महाराज का विशेष योगदान है। शिवाजी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें। यह विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति द्वारा शिवाजी जयंती पर शिवाजी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
विशंभर गुरु ने कहा कि स्वराज्य की स्थापना से पूर्व शिवाजी ने सिंधु महा नदी का पूजन किया। तदुपरांत सिंधु के तीर से उन्होंने हिंद वीर राष्ट्र की स्थापना की। तमाम भारतीयों को पुन: स्व. धर्म में शामिल होने की प्रथा शुरू की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ रघुनाथराव पापरीकर ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. ईश्वर चंद करकरे ने कविता पाठ किया। इस मौके पर जूडो -कराटे का प्रदर्शन भी किया गया।
