गंजबासौदा. शासकीयप्राथमिक विद्यालय पण्डापुरा में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर कक्ष का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और अलमारी में रखे दस्तावेज ले गए। विद्यालय की छुट्टी होने के कारण शनिवार सुबह जब शिक्षक पहुंचे तो कक्ष के ताले टूटे हुए थे और दस्तावेज और जरूरी सामान बिखरा पड़ा था। विद्यालय प्राचार्य प्रतिभा शर्मा ने बताया कि चोरों ने रॉड की मदद से ताले को तोड़ा और कक्ष में प्रवेश कर गए। अलमारी में तोडफ़ोड़ कर कीमती सामान तलाशने का प्रयास किया। नगदी और कीमती सामान मिलने पर छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर ले गए।