मेलाग्राउंड कालाबाग स्थित साढ़े बारह लाख लीटर क्षमता वाली नई पेयजल टंकियों का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि राजेंद्र नगर में बनाई जा रही टंकी का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है।
नई जल आवर्धन योजना के तहत चार नई टंकियों का निर्माण कार्य किया जाना था। तीन पानी की टंकियों का निर्माण शुरु हो गया था लेकिन जगह होने के कारण चौथी पानी की टंकी का निर्माण त्योंदा रोड पर शुरु नहीं हो पाया। इस टंकी के लिए एलबीएस कालेज में जगह उपलब्ध कराई गई है। उस पर निर्माण प्रारंभ किया जाना है।
नई जल आवर्धन योजना का करीब साठ प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है। नपाध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल ने बताया कार्य तेजी से चल रहा है। नई योजना का लाभ शहर को इस साल मिलना प्रारंभ हो जाए इसका प्रयास किया जा रहा है