Tuesday, September 23

लड़कियों को देखकर बजाता था सीटी, सरेआम बरसी चप्पलें

man-gor-beaten-by-girls-in-public-54abcc58b694c_exlst man-gor-beaten-by-girls-in-public-1-1-1-1-54abccb768378_exlstराह चलती लड़कियों को छेड़ने और उन्हें देखकर सीटी बजाने वाले एक युवक को पकड़कर पीड़िताओं ने ऐसा सबक सिखाया कि उसे जिंदगी भर याद रहेगा

 

नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी विराट धोनी के खिलाफ लड़कियों ने एक महिला पुलिसकर्मी से शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गयाघटना मध्य प्रदेश के सेंधवा की है। जहां 23 वर्षीय आरोपी को पकड़कर सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर झुकाकर लड़कियों से चप्पलें बरसवाईं।इस मामले में महिला सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके पास दो विकल्प थे। पहला- उसे कोर्ट में पेश किया जाए और दूसरा- आरोपी के उसी जगह पर सजा दी जाए। हालांकि बाद में आरोपी ने खुद ही अपने साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।आरोपी ने कहा, “मुझे सरेआम बेइज्जत किया गया है। मैंने किसी पर भी उंगली नहीं उठाई। मैंने अपराध किया है या नहीं, ये तय करना पुलिस का काम नहीं है।”