राह चलती लड़कियों को छेड़ने और उन्हें देखकर सीटी बजाने वाले एक युवक को पकड़कर पीड़िताओं ने ऐसा सबक सिखाया कि उसे जिंदगी भर याद रहेगा
नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी विराट धोनी के खिलाफ लड़कियों ने एक महिला पुलिसकर्मी से शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गयाघटना मध्य प्रदेश के सेंधवा की है। जहां 23 वर्षीय आरोपी को पकड़कर सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर झुकाकर लड़कियों से चप्पलें बरसवाईं।इस मामले में महिला सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके पास दो विकल्प थे। पहला- उसे कोर्ट में पेश किया जाए और दूसरा- आरोपी के उसी जगह पर सजा दी जाए। हालांकि बाद में आरोपी ने खुद ही अपने साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।आरोपी ने कहा, “मुझे सरेआम बेइज्जत किया गया है। मैंने किसी पर भी उंगली नहीं उठाई। मैंने अपराध किया है या नहीं, ये तय करना पुलिस का काम नहीं है।”