Saturday, November 8

मध्यप्रदेश -शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर

acr300-54b5649a86adawine1`1r copyशराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राज्य में अब साढ़े ग्यारह बजे तक शराब की दुकाने खुली रहेंगी।

अभी साढ़े दस बजे तक शराब की दुकाने खुली रहती हैं। वहीं बार का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। अब बारह बजे तक बार खुले रहेंगे।

राज्य सरकार की नई आबकारी नीति में अब शराब की दुकानों के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया होगी। इस सब पर राज्य कैबिनेट में सहमति बन गई है। एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी