खरगोन में रविवार को रामनवमी पर हुए दंगे के बाद शासन-प्रशासन एक्शन मोड में है। दूध जैसी जरूरी सेवाओं को भी आज कर्फ्यू में छूट नहीं दी गई है। आज प्रभारी मंत्री की बैठक में तय होगा क्या-क्या ढील देना है। CM हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कानून व्यवस्था की बैठक ली। DGP ने बताया कि खरगोन दंगे में अब तक 95 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कार्रवाई जारी है। VIDEO से भी कुछ दंगाइयों को चिह्नित किया गया है। खरगोन में 4 IPS, 15 DSP सहित RAF की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अब इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। मंगलवार को कांग्रेस का एक दल पूर्व मंत्री बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में यहां पहुंच रहा है। प्रशासन पत्थरबाजी करने वालों की धरपकड़ के साथ उनके अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करने में जुटा है। 45 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई छोटी मोहन टॉकीज, खसखसवाड़ी, गणेश मंदिर और तालाब चौक में की गई
दिग्विजय सिंह ने कहा- शिवराजजी पक्षपात तो न करें
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा- क्या खरगोन प्रशासन ने लाठी-तलवार जैसे हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके, चाहे जिस धर्म के हों, सभी के घर पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष हो कर सरकार चलाने की शपथ ली है। भारतीय संविधान में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। धर्म देख कर शिवराज जी कार्रवाई करना असंवैधानिक है। मैं मूल रूप से बिना नोटिस बिना किसी को सुनें कार्रवाई के खिलाफ हूं। क्या भारत के किसी कानून या नियम में इस बुलडोजर संस्कृति का प्रावधान है? यदि आपको गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर चलाना ही है, तो उसमें धर्म के आधार पर पक्षपात तो न करें।
कॉलेज की परीक्षा स्थगित, छूटे पेपर बाद में होंगे
खरगोन में उपद्रव के बाद इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने कर्फ्यू को देखते हुए सभी राजस्व अधिकारियों की मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा दी है। साथ ही खरगोन शहर में आयोजित होने वाली कक्षा 8वीं और स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कलेक्टर ने बताया कि हालात सामान्य होने पर छूटे प्रश्न पत्र की परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
पत्थरबाजों पर आर्थिक कार्रवाई भी
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी में शामिल लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के बाद अतिक्रमण के मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। छोटी मोहन टॉकीज, खसखसवाड़ी, तालाब चौक और आनंद नगर के पिछले हिस्से को चिन्हित किया गया है। अभी छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में मुस्लिम दल्लू का 800 वर्ग फिट आवासीय भवन, मुक्कू उर्फ मुकीम चांद खां का 240 वर्ग फीट, खलील खां, गुलशेर खां का 340 वर्ग फीट और रियाज शेर मोहम्मद का 1000 वर्ग फीट का अतिक्रमण हटाया गया है।
एक निलंबित, तीन की सेवा समाप्त
इंदौर आयुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दौरान घटित घटनाक्रम में अफवाह फैलाने वाले नगर पालिका के 3 वेतनभोगी और 1 स्थायीकर्मी अकबर रफीक कामगार को निलंबित किया गया है। वहीं, 3 दैनिक वेतनभोगियों में चिराग इदरीस, मासूम कला और इज्राहीद राऊल को काम से बंद किया गया है।
500 से अधिक के बल की और होगी तैनात
रक्षित निरीक्षक रेखा रावत ने बताया कि खरगोन शहर में लगे कर्फ्यू के लिए अन्य जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है। अब तक आरटीपीसी के 77, 13वीं वाहिनी इंदौर-ग्वालियर से 92, 1वीं वाहिनी प्रशिक्षित से 54 व इंदौर से 31 और आरपीटीसी प्रशिक्षण के 152, एसटीएफ के 65 जवानों सहित कुल 850 पुलिस बल खरगोन पहुंच चुका है। अभी अन्य जिलों से 500 से अधिक बल पहुंच रहा है।