Tuesday, September 23

एसवी पॉलीटेक्निक भोपाल ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

bpl-n2226286-large (1)द्वितीयराज्य स्तरीय सम्राट अशोक अंडर पॉलीटेक्निक फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एसएटीआई मैदान पर खेला गया।

बुधवार को खेले गए इस मैच में एसवी पॉलीटेक्निक भाेपाल ने एसएटीआई पॉलीटेक्निक को 2-1 से हराया। इस तरह एसवी पॉलीटेक्निक भोपाल ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

एसएटीआई के लिए गोल विवेक उपाध्याय ने किया। जबकि एसवी भोपाल के लिए पहला गोल गौतम एवं दूसरा गोल शुभम पाल ने िकए और अपनी टीम को विजेता बनाया। एसवी भोपाल के गोल कीपर को रैफरी ने रेड कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखाया।

मैच काफी रोमांचक रहा। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, डा पदम जैन, डा लक्ष्मीकांत मरखेड़कर, प्राचार्य डा आरके सोनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।