Saturday, October 18

विदिशा में रफ्तार का कहर:तेजगति डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी ने मौके पर ही तोड़ा दम

विदिशा के शमशाबाद में सड़क हादसे में कपल की जान चली गई। एक डंगरवाडा जमनयाई चौराहा के बीच सिरोंज भोपाल मार्ग पर सिरोंज से रेत खाली करके आ रहा था, जिसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में रतनलाल पुत्र गोवर्धन बंजारा निवासी साढेर और पत्नी लीलाबाई बंजारा की मौत हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। यहां से गुजर रहीं विधायक राजश्री सिंह ने घटना स्थल पर भीड़ देखकर कार रुकवाई। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।