Saturday, October 18

100 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग:25 ट्रैक्टरों से प्लाऊ से हकाई कर बुझाने की कोशिश, नहीं बचा सके

जिले में फसलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शनिवार को जिले में दो अलग-अलग जगहों पर खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें लाखों रुपए की फसल का नुकसान हो गया। शमशाबाद के पीपलधार और धोबीखेड़ा गांव के बीच करीब 70 से 100 बीघा के क्षेत्र की गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। इस घटना में 8 किसानों की फसलें जलकर तबाह हो गईं।

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए सूचना दी। सूचना देने के करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जानकारी मिलने पर विधायक राजश्री सिंह और प्रभारी तहसीलदार सत्यनारायण सोनी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली अड़ाकर करीब आधा घंटे तक चक्काजाम रखा। विधायक और तहसीलदार ने समझाइश देकर चक्काजाम बहाल कराया।

दोपहर 3:15 पर लगी आग, 4 बजे आई दमकल
दोपहर करीब 3.15 बजे खेत में अचानक आग लगी थी। तेजी से बढ़ती आग को देख आग पिपलधार, धोबीखेड़ा, अर्जुनखेड़ी, पुराजागीर, तिनसियाई के किसान करीब 25 ट्रैक्टरों से खेतों में प्लाऊ से हकाई करने की जद्दोजहद करते रहे। इसके अलावा सैकड़ों ग्रामीण झाड़ और अन्य साधनों से अपने हाथों से ही आग को रोकने की कोशिश करते रहे। शाम करीब 4 बजे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। चक्काजाम कर रहे किसानों की मांग थी कि जब तक क्षेत्र में फसल कटाई का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक फायर ब्रिगेड की स्थानीय स्तर पर ही उपलब्धता कराई जाए।

इन किसानों को नुकसान
कृषक हिम्मत सिंह विश्वकर्मा की 6 बीघा, राजपाल और हिम्मत सिंह 25 बीघा, कमल सिंह की 10 बीघा, रामदयाल की 10 बीघा, धीरज सिंह की 10 बीघा सहित रामनरेश, जगन्नाथ सिंह की फसल जल गई है। -सत्यनारायण सोनी,तहसीलदार, शमशाबाद

इधर… सिरोंज में स्पार्किंग से लगी आग से 12 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल खाक
सिरोंज के पीपलखेड़ा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर में आग गई। तमाम कोशिशों के बाद भी 12 बीघा में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। पीपलखेड़ा में किसान के खेत में लगी डीपी में हुई स्पार्किंग से चिंगारी खेत में आग लगी थी। किसानों ने 10 ट्रैक्टरों के पंजा प्लाऊ से आग रोकने का प्रयास किया। सिरोंज और लटेरी की दमकल गाड़ी और देवीटोरी और पगरानी पंचायत के टैंकर से आग पर काबू पाया गया।

एसडीएम प्रवीण प्रजापति और तहसीलदार अलका सिंह भी मौके पर पहुंचे। किसान खिलानसिंह-राजेश राजपूत की 6 बीघा, अनंतसिंह-सालकराम की 2.5 बीघा और संजय नेमा के 4 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। तीनों किसानों का करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ। एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने मौके पर ही बिजली कंपनी के अफसरों को फोन कर अगले 15 दिन तक खेतों में बिजली सप्लाई बंद रखने के निर्देश दिए हैं।