पिछलेदो दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली। बेमौसम बारिश होने से खेत में पककर तैयार फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया था
मसूर और बटरा की फसलों की कटाई शुरू होने से फसल के करपे बनाकर रखे गए थे। बारिश होने से फसलों के अंकुरित होने की आशंका बढ़ जाने से किसान चिंतित थे।
धूप निकलने के बाद मजदूर लगाकर खेतों की कटाई तेजी से शुरू की गई। साथ ही बारिश से भीगी फसल को सुखाने लिए करपों को पलटने का काम दिन भर चलता रहा। किसान रघुवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि मसूर और बटरा की कटाई शुरू कि जा चुकी है जबकि चना और गेहूं की फसल पककर पीली हो चुकी है। कुछ दिनों बाद कटाई शुरू की जाएगी। बेमौसम हुई बारिश से खेतों मे काट कर रखी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। धूप निकलने से फसलों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि फसलों को अंकुरित होने से बचाया जा सके।
किसान शांतनु माथुर ने बताया कि यदि दोबारा बारिश होती है तो चना और गेहूं की फसलों को शत प्रतिशत नुकसान हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए किसान जल्द से जल्द खेतों मे पककर तैयार फसलों की कटाई कार्य में जुट गए हैं।