शिवपुरी. शहर में विष्णु मंदिर के पीछे कॉलोनी में अतिक्रमण कर बनाई गई बाउंड्री व चबूतरे न्यायालय के आदेश पर बुधवार को नगरपालिका अमले ने पुलिस व प्रशासन की मदद से तोड़ दिए। एक अतिक्रामक के मकान की दीवार जद में आने पर उसे दो दिन का समय दिया गया। जैसे ही अमला घर के सामने बुल्डोजर लेकर आया तो परिवार सामने खड़ा हो गया लेकिन, प्रशासन के आगे एक न चली, अतिक्रमण हटाकर ही अमला माना।विष्णु मंदिर के पीछे कॉलोनी में भारत भूषण गुप्ता, हरिवल्लभ शर्मा, किशोर गुप्ता व नाथूराम बघेल द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया था। जिससे नाली का पानी सड़क पर फैलता था। इस अतिक्रमण के खिलाफ रामचंद्र ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय द्वारा जनहित में फैसला सुनाते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।