Wednesday, September 24

धरने पर बैठे कर्मचारियों की चेतावनी:बोले- मुगलते में न रहे सरकार, हम 30 करोड़ कर्मचारी हैं, तख्ता पलट कर देगें

सरकार इस मुगालते में न रहे कि यूपी चुनाव फतह कर लिया है। यदि देश के 30 करोड कर्मचारियों ने मन बना लिया तो सरकार नहीं बन पाएगी। अभी वक्त है प्रधानमंत्री , वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री हमारी जायज मांगो को गंभीरता से लेकर पूर्ण कराए अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। अभी दो दिन की हडताल की है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो देश का सम्पूर्ण कर्मचारी हड़ताल पर चला जायएगा, हम देश में बदलाव ला सकते है यह धमकी भरा ऐलान जिला मुख्यालाय पर आयोजित धरना प्रर्दशन में बैठे कर्मचारी ने किया ।

सोमवार को, पुरानी पेंशन बहाली, केंद्रीय विभागों का निजीकरण सहित अन्य कई मांगों को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों ने 2 दिन का भारत बंद का ऐलान करते हुए अपने काम को बंद कर दिया और देश के लगभग 30 करोड हड़ताल पर चले गए, विदिशा जिला मुख्यालय पर पोस्ट ऑफिस, बैंक, एलआईसी सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।