Wednesday, September 24

MP को PM आशियानों की सौगात LIVE:5 लाख 21 हजार परिवारों को मिलेगी अपनी छत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कराएंगे गृह प्रवेश

मध्यप्रदेश में आज पांच लाख से ज्यादा परिवारों को अपनी छत मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 लाख 21 हजार लोगों का ‘गृह प्रवेशम’ कराएंगे। PM मोदी आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर से वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री छतरपुर पहुंए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
1 अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी। मध्यप्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं। योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है।