भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम कमलापति करने के बाद विदिशा में भी नाम बदलने की मांग उठने लगी है। अहमदपुर का नाम लक्ष्मी नगर करने को लेकर लोगों ने पहले ही ज्ञापन सौंपा था, अब शमशाबाद का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। शमशाबाद का नाम बदलकर सूर्य नगर करने को लेकर शनिवार को सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। महामाई स्थित स्कूल परिसर में सामाजिक संगठनों की बैठक में सूर्य नगर सेवा समिति का गठन किया गया। संगठन अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पूर्व में शमशाबाद का नाम सूर्यनगर था, लेकिन इसका नाम बदलकर शमशाबाद कर दिया है। अब हम हमारे नगर का नाम सूर्य नगर रखवाने की सरकार से मांग कर करते हैं। इसके लिए नगर के सभी लोग मंगलवार को नगर में रैली निकालेंगे, जिससे यह संदेश जाएगा और नाम बदलने के लिए नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। नाम बदलने का एक ज्ञापन, जिसमें सभी के हस्ताक्षर होंगे, वह ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।