Tuesday, September 23

CM ने दिया अपने बर्थडे पर गिफ्ट:MP में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, अप्रैल से मिलना होगा शुरू

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने विदिशा में महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया। अप्रैल से भुगतान होना शुरू हो जाएगा। यानी प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों केंद्र सरकार के समान DA मिल सकेगा। दरअसल, काेरोना काल की कड़की के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था, लेकिन अब DA बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शनिवार को अपने जन्मदिन पर पूजन करने विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने – पूजन के बाद ऐलान किया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित बच्चियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर सरकार एकमुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जा रहा है, जिसका भुगतान अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा।

सीएम ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पहुंचकर भगवान गणेश की पूजन-अर्चन और यज्ञ में पूर्णाहुतियां दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान कई वर्षों से विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाने आते रहे हैं। इस बार भी शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ श्री गणेश का पूजन करने पहुंचे। उन्होंने हवन यज्ञ में भी आहूतियां दी और आरती में शामिल हुए। मंदिर में आयोजित भंडारे में सीएम ने पत्नी साधना सिंह के साथ कन्याओं को भोजन परोसा। सीएम ने कहा कि जनता और सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने बेटियों के सम्मान एवं स्वक्षता अभियान पर जोर दिया। उनके जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दी साथ ही पौधारोपण भी किया।