Tuesday, September 23

होली के रंग में रंगे बीजेपी सांसद

Jagdambikaनई दिल्ली

बुधवार को बीजेपी के दो सांसद गुलाल से रंगे चेहरे के साथ लोकसभा के चैंबर में पहुंच गए । इस पर सभापति की नाखुशी के चलते इन दोनों को बाहर निकलना पड़ा।

जिस वक्त सदन में इंश्योरेंस लॉज़ (अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा चल रही थी, उसी वक्त जगदंबिका पाल और एक अन्य बीजेपी सांसद हाउस में आए। इन दोनों के चेहरे और कपड़ों पर गुलाल लगा हुआ था।

हालांकि, डेप्युटी स्पीकर एम. तांबीदुरै ने सीधे तो सांसदों को कुछ नहीं कहा, मगर यह साफ सुनाई दिया कि उन्होंने अपने एक सहयोगी से कहा, ‘यह ठीक नहीं है।’

बीजेपी के बृज भूषण शरन सिंह तुरंत जगदंबिका पाल के पास गए और उनसे हाउस से बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद पाल और एक अन्य सांसद, जिनकी पहचान नहीं हो सकी, हाउस से बाहर चले गए