Tuesday, September 23

कांग्रेसी विधायक का सरकार पर हमला:भार्गव बोले- किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन लागत जरूर दोगुनी हो गई

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव ने गांवों का दौरा किया। वे प्रशासनिक अमले के साथ भैंरोखेड़ी, सालाखेड़ी, नारोट, पालकी, निटर्री, ठर्र, रमगड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरी पड़ी नल जल योजना को जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश संबधित विभाग को दिए।

निटर्री गांव में बिजली की समस्या के निराकरण के लिए विधायक निधि से 25 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 63 केवीए करने की बात कही। चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा – भाजपा ने लोकसभा चुनावों के समय 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन डीजल, पेट्रोल, खाद, कीटनाशक के दाम बढ़ने से खेती की लागत लगभग दोगुनी हो गई। केंद्र व प्रदेश सरकार की असफल नीतियों के कारण किसानों को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है।