पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों पर आंतकी हमले के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विदिशा में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद ज्योति स्तंभ पहुंच कर पुलवामा शहीदों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि आज ही के दिन कायरना हमले में पुलवामा में हमारे सैनिकों की शहादत हुई थी। जिनको हमने आज याद करके श्रृद्धा सुमन अर्पित किए हैं। उनकी बहादुरी और बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। भाजपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। उनकी याद में श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। पाकिस्तान ने इस घटना को अंजाम दिया था जिसकी हम निंदा करते हैं।